UPTeacherVacancy2025: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू,  सहायक अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थी को देना होगा  प्री और मेंस

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:28 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार अब समाप्त हो गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन 18 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन देखकर आवेदन कर सकते है। 

हालांकि इस बार भर्ती प्रक्रिया में आयोग ने (UPPSC) बड़ा बदलाव किया। प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains) की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड (LT Grade) सहायक अध्यापक के पदों पर कुल 7,466 पदों पर भर्ती के  लिए विज्ञापन जारी किया है इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। 

यहां देखें विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

दो की संख्या इस प्रकार है:-
- यह भर्ती कुल 7,466 
- 4,860 पद पुरुष शाखा के लिए
- 2,525 पद महिला शाखा के लिए
-81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत आरक्षित हैं।

आयु सीमा और आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
- आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- जन्म तिथि: अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 के पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
-ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025
-आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025
-शुल्क समाधान व सुधार की अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2025

केवल OTR के माध्यम से होगा आवेदन
UPPSC ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए केवल One Time Registration (OTR) के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि 28 जुलाई से पहले OTR प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि आवेदन में कोई बाधा न आए। गौरतलब है कि 2018 में  LT Grade में भर्ती प्रक्रिया वन डे परीक्षा के आधार पर की गई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static