गोरखपुर उपचुनाव: पुलिस की मौजूदगी में पोलिंग बूथ पर एजेंट कर रहे मोबाइल का इस्तेमाल

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 05:08 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। यहां वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर एजेंट मोबाइन फोन का इस्तेमाल करते नजर आए। बता दें कि जिलाधिकारी ने बूथों पर मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी।

सूत्रों के मुताबिक मामला पिपराइच विधानसभा के आदर्श प्राथमिक स्कूल पर बनाए गये बूथ का है। यहां वोटिंग के दौरान कई वोटर भी जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आए। हैरत की बात ये है कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बूथ पर एजेंट मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि आदर्श आचार संहिता के तहत बूथ पर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही थी।