विकास दुबे के गांव पहुंचे जस्टिस शशिकांत अग्रवाल, 'कानपुर एनकाउंटर' की जांच शुरू

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 05:00 PM (IST)

कानपुरः कानपुर एनकाउंटर के जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल  बिकरू गांव पहुंचे। यहां उन्होंने विकास दुबे के घर के मलबे को देखा। उन जगहों पर गए, जहां 8 पुलिसवालों की हत्या की गई थी। इस केस के बारे में उन्होंने डीएम ब्रह्मदेव तिवारी और एसएसपी दिनेश कुमार के साथ गांव वालों से बातचीत की।

बिकरू गांव पहुंचे रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत के हाथ एक डायरी थी, जिसमें से वह शूटआउट से जुड़ी कुछ जानकारियांं पढ़ रहे थे। दरअसल, कानपुर एनकाउंटर से लेकर इस मामले में हुए सभी एनकाउंटर की जांच शशिकांत अग्रवाल को सौंपी गई है। मामले की जांच कर अग्रवाल 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगे।

Tamanna Bhardwaj