बिना संसाधन ऑनलाइन प्रशिक्षण के विरोध में उतरा यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 03:55 PM (IST)

झांसीः यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये बिना अपना विरोध दर्ज कराया है। यूटा ने इसके संभव नहीं होने की बात कहते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।

यूटा के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया कि जनपद में दिनांक 20 जुलाई से समस्त विद्यालयों में ऑनलाइन प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी किया गया है। संगठन किसी भी टेक्नोलॉजी एवं ऑनलाइन कार्यक्रम का विरोधी नहीं है परंतु विभागीय स्तर से किसी भी विद्यालय को ऑनलाइन कार्यक्रम हेतु किसी भी प्रकार का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण के तीन मॉड्यूल ध्यानाकर्षण, आधारशिला और प्रेरणा सूची की पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई है। केवल सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और सॉफ्ट कॉपी के जरिए प्रशिक्षण प्राप्त करना कदापि सही नहीं है। जनपद में ऐसे बहुत से शिक्षक हैं जिनके पास अपना व्यक्तिगत एंड्रॉयड फोन भी नहीं है तथा शासन द्वारा भी वर्तमान तक टैबलेट एवं अन्य कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

 

 

Author

Moulshree Tripathi