उत्कल एक्सप्रेस हादसे में सेफ्टी कमिश्नर ने सौंपी रिपोर्ट, बताई रेलवे स्टॉफ की लापरवाही

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:52 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के खौताली रेलवे स्टेशन पर हुए रेल हादसे में सेफ्टी कमिश्नर ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सेफ्टी कमिश्नर की रिपोर्ट में हादसे के लिए रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही को कारण माना गया है। इस भीषण रेल हादसे में 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 156 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शनिवार शाम पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 156 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घटना का पता लगते ही बचाव अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।