उत्कल ट्रेन हादसाः लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज,13 बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 11:58 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए ट्रेन हादसे में गंभीर लापरवाही पाए जाने के बाद रेलवे ने अपने 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। 19 अगस्त को हुए इस हादसे में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इसमें 23 यात्रियों की मौत हो गई थी।

बता दें कि लापरवाही बरतने वाले बर्खास्त रेलवे के कर्मचारियों में 11 गैंगमैन, एक जूनियर इंजीनियर और एक लोहार शामिल है। हालांकि इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए भी समय दिया गया है। रेलवे स्टेशन के मास्टर नीरज कुमार ने भी माना था कि ट्रैक पर काम चल रहा था। इसे समय पर अंजाम नहीं दिया गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ-सहारनपुर डिवीजन में उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही पुरी-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे बीच पटरी से उतर गए थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की 2 बोगी ट्रैक के बगल के ही एक घर में जा घुसी थी।