लखवाड़ परियोजना से मिलेगा उत्तरप्रदेश को अतिरिक्त पानी: योगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 04:28 PM (IST)

लखनऊ/ नयी दिल्लीः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखवाड़ परियोजना पर हस्ताक्षर होने को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे राज्य को अतिरिक्त जल उपलब्ध होगा और लोगों को पेयजल तथा सिंचाई के लिए पानी दिया जा सकेगा। 

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में मंगलवार को यहां उत्तरप्रदेश सहित छह राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली ने संबंधित सहमति पत्र हस्ताक्षर किए। 

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। एक और जहां हमारे पास पर्याप्त जल संसाधन है, दूसरी तरफ एक तिहाई आबादी पेयजल को तरस रही है। उन्होंने परियोजना पर सहमति के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि परियोजना के पूरी होने जाने पर सिंचाई और पेयजल के लिए अतिरिक्त जल उपलब्ध होगा। लगभग 42000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित होगी तथा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पेयजल के लिए अधिक जल मिलेगा। उन्होंने 42 वर्ष पुरानी परियोजना पर सहमति के लिए गडकरी को भी धन्यवाद दिया।   
 

Ruby