लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 6 महीने बढ़ा यूपी के मुख्य सचिव का कार्यकाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 11:37 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय (Anup Chandra Pandey) का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के मद्देनजर योगी सरकार मुख्य सचिव को बदलना नहीं चाहती थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. पांडेय को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने सहमति दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडेय को बीते साल जून में प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। पांडेय के पास मुख्य सचिव के साथ-साथ औद्योगिक विकास आयुक्त जैसा महत्वपूर्ण प्रभार भी है। वह इसी 28 फरवरी को रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। अब वह 31 दिसंबर तक अपने पद पर तैनात रहेंगे।

Deepika Rajput