जलसंकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश ने मांगे 35 हजार करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 12:13 PM (IST)

 

लखनऊ/ नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने राज्य में जल संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार से 35 हजार करोड़ रुपये की मदद की माँग की है। सिंह ने मंगलवार को यहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में ‘जल संरक्षण और ग्रामीण पेयजल' पर आयोजित बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या 17.5 करोड़ है।

उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘नल से जल'' देने की बात कही है जिसे ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने बुंदेलखंड के लिये नौ हजार करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की है। पूरे राज्य में नल का पानी मुहैया उपलब्ध कराने के लिए एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि की आवश्यकता है।

 

Tamanna Bhardwaj