रियलमी इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण बाजार: कंपनी अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 03:11 PM (IST)

लखनऊ: रियलमी इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण बाजार है और यहां के ग्राहकों की उम्मीदें बहुत अधिक हैं। रियलमी इंडिया के महाप्रबंधक प्रतीक राय चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने बताया, ''उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के नाते हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है। हमारे पास नारजो ब्रांड के 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और इनकी संख्या विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में काफी बढ़ रही है।'' 

उन्होंने कहा कि ग्राहकों का रियलमी के साथ मजबूत रिश्ता है। चौधरी शुक्रवार को रियलमी नारजो 70 प्रो 5जी की पेशकश के मौके पर लखनऊ में थे। उन्होंने कहा, ''हम सावधानी से विस्तार कर रहे हैं। हम अलग-अलग उत्पाद पेश करके और बाद में उन्हें उचित सर्विस नहीं देकर, बाजार को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते हैं।'' उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 532 शहरों में कंपनी के 700 सर्विस सेंटर हैं और 50,000 से अधिक स्टोर पर कंपनी के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं।

रियलमी की होली सेल 31 मार्च तक जारी है। इसमें कंपनी के Realme Narzo N55 स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। इस फोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी, हालांकि, फोन के 6GB रैम वेरिएंट को बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। रियलमी की साइट पर Realme Narzo N55 के 6GB + 128GB वेरिएंट पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में फोन को अभी 12,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही MobiKwik ऑफर के तहत फोन पर 500 रुपये तक कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj