उत्तर प्रदेश में अब मिट्टी पर रायल्टी नहीं:CM  योगी

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 02:15 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से किसानों से मिट्टी पर रायल्टी नहीं लेने का फैसला किया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में यह घोषणा की है।

योगी ने कहा कि मिट्टी ले जा रहे किसानों से न तो अब कोई रायल्टी ली जाएगी और न ही कोई शुल्क लिया जाएगा। किसानों को इस बाबत परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों या अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भट्टा मालिक यदि ईट का दाम कम कर देंगे तो उनसे भी मिट्टी की रायल्टी नहीं ली जाएगी।   

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में मौरंग और बालू के कारोबारियों से दाम कम किए जाने की अपील की थी। 


 

Punjab Kesari