सड़ चुकी है उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था: मेनका गांधी

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 09:34 AM (IST)

गाजियाबादः भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग पिछले 15 वर्षों में सड़ चुका है और पिछली सरकारों ने अधिकारियों से रिश्वत लेकर उनकी तैनाती की होगी।

पिछली सरकार को ठहराया दोषी
मेनका ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराया और कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था अराजक स्थिति में है तथा इसे ठीक करना होगा।

राजमार्गों पर सही से नहीं हो रही गश्त
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जेवर-बुलंदशहर लूटपाट और कथित बलात्कार की घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजमार्गों पर सही से गश्त नहीं होने की वजह से यह घटना हुई।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-