स्वतंत्रता दिवस पर चौकन्नी रहेगी UP पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 09:31 AM (IST)

लखनऊः जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खात्मे और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर समूचे उत्तर प्रदेश में एहतियात के तौर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बस अड्डा और मॉल समेत अनेक सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पेट्रालिंग बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरों को दुरूस्त रखने के साथ-साथ बारीक निगाह रखने को कहा गया है, जबकि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी गश्त करेंगे। अलर्ट के तहत हाई रिस्क एरिया में बम स्क्वाड, स्निफर डॉग, एंटी सबोटाज चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में सावन झूला मेला के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 15 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और इसी रोज सावन झूला मेला का भी समापन होगा। पुलिस बल इस बात का खास ख्याल रखेंगे कि सुरक्षा के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static