Loksabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल से ‘‘न्याय यात्रा‘’निकालेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 02:15 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षी‘‘न्यूनतम आय योजना‘’(न्याय) के वादे को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से अब 15 अप्रैल से राज्य में‘न्याय यात्रा’निकालने जा रही है। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक‘न्याय यात्रा’का यह कार्यक्रम कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की योजना का हिस्सा है।  इस यात्रा के पूरे कार्यक्रम से अवगत पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह यात्रा राज्य के उन सभी संसदीय क्षेत्रों में निकाली जाएगी जहां अगले छह चरणों मे चुनाव हो रहे हैं। इसकी शुरुआत 15 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी से होगी जहां से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं।  यात्रा की शुरुआत के मौके पर प्रियंका और पूर्वी उत्तर प्रदेश महासचिव-प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं।  कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘यह यात्रा उन सभी क्षेत्रों से निकाली जाएगी जहां अगले चरणों में चुनाव हो रहे हैं। इस यात्रा का मकसद हर गांव और हर घर तक‘न्याय’को पहुंचाना है।‘‘

उन्होंने कहा कि कई संसदीय क्षेत्रों में खुद प्रियंका भी इस यात्रा में शामिल हो सकती हैं।  दरअसल, अब लोकसभा चुनाव के छह चरणों की वोटिंग बाकी है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए।  पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक हर क्षेत्र में चुनाव प्रचार खत्म होने तक यह‘न्याय यात्रा’चलेगी और इसमें सबंधित क्षेत्र के सभी प्रमुख नेता, कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के लोग शामिल होंगे। इस यात्रा के तहत जमीनी स्तर पर छोटी-छोटी सभाएं की जाएंगी, पर्चे बांटे जाएंगे और जन संवाद कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।  

Ruby