उत्तराखंड के DGP की गाड़ी से बच्चों को स्कूल ले जाना पड़ा महंगा, कुछ इस तरह कटा चालान

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 12:10 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उत्तराखंड के डीजीपी की गाड़ी से स्कूली बच्चों को ले जाया जाता था। एसपी (देहात) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि कुशीनगर में हुए स्कूल बस हादसे के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी स्कूलों की बसों के परीक्षण के साथ जांच करने के निर्देश भी दिए गए थे। उन्हीं निर्देशो का पालन करते हुए आरटीओ विभाग और पुलिस जब स्थानीय स्कूलों के वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही एक टाटा सूमो को रोककर उसकी जांच की गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जब गाड़ी का नम्बर नेशनल रजिस्ट्रेशन ऐप पर डाला गया तो इस गाड़ी का पंजीकरण उत्तराखंड के डीजीपी के नाम पर था। मिश्रा ने बताया कि तुरन्त ही इस वाहन को कब्जे में लिया गया। चालक का कहना था कि उसने यह गाड़ी देहरादून में कबाड़ी के यहां से ली थी लेकिन उसने न तो इसे अपने नाम कराया और न ही उसका फिटनेस रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत चालक का 50 हजार रुपए का चालान करते हुए वाहन को सील कर दिया गया है।

Anil Kapoor