UP: कैदियों को पेशी पर लेकर आई उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 सिपाही की मौत, 3 कैदी समेत 7 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 11:53 AM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मंगलवार रात कैदियों को पेशी पर लेकर आई उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस की गाड़ी एक्सप्रेस-वे पर ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि एक उप निरीक्षक, तीन पुलिसकर्मी और तीन कैदी घायल हो गए।


अपर पुलिस अधीक्षक बागपत के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी तीन अभियुक्तों को हरियाणा पेशी पर लेकर गई थी। उन्होंने बताया कि लौटने के दौरान बागपत में 'ईस्टर्न पेरिफेरल' पर मंगलवार शाम पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए। गाड़ी में पांच पुलिसकर्मी सवार थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे में आरक्षी अरुण की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बागपत पुलिस के अनुसार, नैनीताल पुलिस से संपर्क कर घटना के संबंध में अवगत करा दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Content Writer

Mamta Yadav