अयोध्या मामले पर फैसले से पहले सुरक्षा की तैयारी, योगी सरकार ने रद्द की अफसरों की छुट्टियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 01:59 PM (IST)

लखनऊः दीपावली और अयोध्या मामले पर फैसले से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सुरक्षा की तैयारी कर रही है। जिसके चलते 30 नवंबर तक सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। आदेश के मुताबिक, अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर ही बने रहने का निर्देश दिया गया है।

डीजीपी मुख्यालय स्तर से अयोध्या में 7 एएसपी, 20 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 70 उपनिरीक्षक व 500 सिपाही भेजे जाने का निर्देश दिया गया है। दीपोत्सव के दृष्टिगत 26, 27 व 28 अक्टूबर को अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती होगी। वर्तमान में अयोध्या में करीब 4 कंपनी अर्धसैनिक बल व 15 कंपनी पीएसी तैनात है।

उल्लेखनीय है कि, अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर 10 दिसंबर तक यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या विवाद के संभावित फैसले, दीपोत्सव, चेहल्लुम व कार्तिक मेले को लेकर 2 महीने तक जनपद में धारा-144 लागू रहेगी। अयोध्या फैसले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।

Deepika Rajput