Vaccine for Children: आज से UP में 15 से 18 साल के बच्चों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 10:43 AM (IST)

लखनऊः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है । जिसके चलते आज से यूपी में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी । जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाने वाले को वैक्सीन लगाने के लिए पहले प्राथमिकता दी जाएगी। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  प्रदेश के हर जिले में 50 से 60 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों की स्कूल आईडी को भी पहचान पत्र ले जोड़ा जाएगा ताकि अगर किसी बच्चे के पास आधार या कुछ और पहचान पत्र ना हो तो उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj