वैभव तिवारी हत्याकांडः पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दोस्त और हिस्ट्रीशीटर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:45 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश के बेटे वैभव तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर व‍िक्रम स‍िंह और सूरज शुक्ला बताए जा रहे हैं, जिन्हें लखनऊ कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोष‍ित क‍िया था। पुलिस के मुताबिक वैभव की हत्या की साजिश उसी के दोस्त सूरज ने रची थी और वारदात को अंजाम हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह ने दिया था।

दोस्त ने रची थी साजिश, हिस्ट्रीशीटर ने किया कांड
हजरतगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब पुलिस के बढ़ते दबाव के आगे दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। उल्लेखनीय है कि डुमरियागंज के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के 28 वर्षीय बेटे की बीते शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वैभव बीजेपी नेता जिप्पी तिवारी की इकलौती संतान था।

पैसों के लेन-देन को लेकर की हत्या
सूत्रों की माने तो वैभव तिवारी की हत्या 7 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में की गई थी। पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी सूरज शुक्ला के पिता संतोष शुक्ला ने यह जानकारी दी। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि डेढ़ साल से रुपए के लेनदेन को लेकर सूरज और वैभव में तनातनी चल रही थी।