वैष्णो मां के रूप में होते हैं मैया के दर्शन, जानिए इस मंदिर की कहानी

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 12:30 PM (IST)

फर्रुखाबादः वैष्णो मैया तो दूर पहाड़ों पर बिराजी हैं, लेकिन उनका स्वरूप साक्षात् फर्रुखाबाद के दीना मोहल्ला में देखने को मिला है। यहां बने वैष्णो देवी मंदिर में पहाड़ तो नहीं है, लेकिन यहां पहुंचने के लिए वैसे ही पर्वतीय मार्ग की चढ़ाई पर चलने का एहसास होता है।

नगला दीना मोहल्ला में बना वैष्णो देवी मंदिर जिले के बीएएमएस डॉक्टर राकेश तिवारी की संकल्पना है। डॉ. तिवारी के अस्पताल की सातवीं मंजिल पर वैष्णो माता विराजमान हैं। अस्पताल से होकर यह चढ़ाई वाला रास्ता निकलता है।

जुलाई 1998 इस मंदिर की शुरुआत हुई। तब से यह सांचा दरबार अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी करता है। वैष्‍णो देवी के अलावा काली देवी, लक्ष्मी व सरस्वती के स्वरूप व उनके पिंडी रूप भी स्थापित हैं।

नवरात्र में वैष्णो मैया के दरबार में रौनक बढ़ गई है। जो लोग मन से माता की आराधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भक्तगण अपने ढंग से मैया को मनाने में लगे हैं।

Tamanna Bhardwaj