Valentine Day: यूपी में पुलिस को प्रभावी व्यवस्था एवं सतर्क रहने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 10:07 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने वैलेंटाइन-डे के अवसर पर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में डीजीपी ने राज्य के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षकों को वैलेंटाइन-डे पर प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ-साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे प्रदेश के विभिन्न जिलों के होटलों, क्लबों, पार्कों, मॉल, बाजारों, रेस्टोरेंट, पिकनिक स्थलों, मुख्य चौराहों, ऐतिहासिक स्मारकों, प्रसिद्ध बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर देर रात्रि तक मुख्यत: नवयुवकों और नवयुवतियों द्वारा मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भेजे निर्देशों में वैलेंटाइन-डे के अवसर पर आवश्यकतानुसार प्रभावी सुरक्षा के साथ पुलिस व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यूपी 100 एवं एंटी रोमियो स्क्वायड को भी सतर्क एवं सक्रिय रखा जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।

Deepika Rajput