हमीरपुर में वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया, प्रभात फेरी का भी किया आयोजन
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 06:20 PM (IST)

हमीरपुरः देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस को जनपद में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न
कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में सर्वप्रथम प्रातः 08:00 कलेक्ट्रेट परिसर से स्टेडियम तक एकता विषयक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं, तदोपरांत प्रभात फेरी में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने स्टेडियम परिसर में एकता शपथ ली। इस मौके पर स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता विषयक स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। तदोपरांत एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
बता दें कि आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषयक बनाए गए पोस्टर की सूचना विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने किया। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषयक इन पोस्टरों को बनाने में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अनन्या सिंह, भूमि दीक्षित, विवेक कुमार तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वर्तिका तिवारी ,एलिसा दास ,वंशिका , रचना, पूनम, पूर्णिमा , अनन्या गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शनी के अवलोकन के अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, डिप्टी कलेक्टर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने छात्र-छात्राओं को पेन व चॉकलेट आदि देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
तदोपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया। वृद्धाश्रम में भोजन वितरण किया गया। विद्यालयों में सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।