पशुओं पर जारी बर्बरताः UP में बड़ी संख्या में मिले गोवंशीय अवशेष

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 04:25 PM (IST)

मुरादाबादः दुनिया में इंसान का इंसानियत से नाता टूटता जा रहा है। पशुओं को लेकर बर्बरता की घटनाओं में तेजी से इजाफा दर्ज हो रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाय व सांड़ की संरक्षण को लेकर सख्त हैं। उन्होंने हाल में ही नया कानून गो-संरक्षण लाया है। इसके बावजूद मुरादाबाद में बड़ी संख्या में गोवंशीय अवशेष मिले हैं। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि मामला थाना कठघर क्षेत्र के गोठ का है। जहां बड़ी संख्या में गोवंसीय अवशेष मिलने से इलाके में हडक़म्प मच गया, मौके पर स्थानीय ग्रामीण और कई संगठन से जुड़े लोगों ने पहुंच कर थाना पुलिस के खिलाफ विरोध करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

स्थानीय कुंवर पाल व सत्यवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस चौकी को कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नही हुई,। आज इतनी बड़ी संख्या में अवैध कटान करने वाले आरोपियों ने यहां पर गोवंशिय अवशेष फेंक कर इलाके में बवाल पैदा करने की कोशिश की है।

 

Author

Moulshree Tripathi