वाराणसी में घट रहे कोरोना के मामले: संक्रमण से 7 की मौत, 503 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:04 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से नये 503 लोग संक्रमित मिले जबकि सात की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 7512 जांच रिपोर्ट में 502 में जानलेवा वायरस की पुष्टि हैं। यह आंकड़ा गत दिनों के मुकाबले कम है जिससे उनकी मौजूदा संख्या अब 7810 रह गई। इन मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित रोगियों के घरों पर भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज 1285 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 1191 मरीजों अपने घरों पर तथा 94 अस्पतालों में इलाज करा रहे थे।   उन्होंने बताया कि अब तक 78,230 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 69,741 स्वस्थ हुए हो चुके हैं जबकि 679 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static