योगी सरकार के दुरुस्त कानून-व्यवस्था के दावे खोखले, वाराणसी में 9वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीट कर हत्या

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:38 AM (IST)

वाराणसीः योगी सरकार प्रदेश में दुरुस्त कानून व्यवस्था होने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। जहां एक लंका क्षेत्र में शनिवार को नौंवी कक्षा के एक छात्र की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डाफी में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक निर्माणाधीन मकान में सौरभ (15) के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई। रोहनियां क्षेत्र के माधोपुर गांव का निवासी सौरभ लंका क्षेत्र के सुसुवाहीं एक निजी स्कूल में पढ़ता था। वह शनिवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकला था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सौरभ को घायल अवस्था में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों एवं इसमें शामिल लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है। मृतक के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
 

Tamanna Bhardwaj