वाराणसी एयरपोर्ट: हड़ताल पर गए इंडिगो एयरलाइंस के 56 स्टाफ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 05:24 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के 56 स्टाफ के कर्मचारी सैलरी नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। जिसकी वजह से विमानों को उड़ान भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कर्माचारियों का आरोप है कि कंपनी उनका निर्धारित वेतन नहीं देती है और उनसे काम भी अधिक लिया जाता है। इसका विरोध करने पर कंपनी अधिकारी उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। लोडरों की हड़ताल के बाद एयरलाइंस ने फौरी तौर पर अपने अन्य कमर्शियल कर्मचारियों को यात्रियों के सामान लोड करने के काम में लगा दिया है।

वहीं इस मामले में एयरलाइंस का कहना है कि हम पेमेंट प्रक्रिया के आधार पर एजेंट्स को सैलरी देते हैं, लेकिन कर्मचारियों की क्या समस्या है इसके लिए हम जीवी इंडिया सर्विस से बात कर रहे हैं। इंडिगो ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

Deepika Rajput