वाराणसीः BHU चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने दिया इस्तीफा, कुलपति ने किया मंजूर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 11:32 AM (IST)

वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह डिप्टी चीफ प्रॉक्टर श्रद्धा सिंह को कार्यवाहक चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया है। रॉयना के इस्तीफे को कुलपति राकेश भटनागर ने स्वीकार कर लिया है।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार एक महिला को चीफ प्रॉक्टर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसकी वजह यूनिवर्सिटी में आए दिन बवाल होना बताया गया था। खास तौर पर सितम्बर 2017 में बीएचयू में हुए छात्राओं के बवाल और लाठीचार्ज के बाद महिला को चीफ प्रॉक्टर का पद सौंपने का फैसला लिया गया था।

जिसके बाद रॉयना सिंह अक्सर विश्वविद्यालय में आए दिन धरना-प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी, हॉस्टलों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी आदि को लेकर छात्र-छात्राओं के निशाने पर आती रही। हाल ही में छात्र गौरव सिंह की हत्या के बाद चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप तक लगाए गए और मुकदमा भी दर्ज हुआ है।


 

Ruby