वाराणसीः तकनीकी खराबी के कारण BHU में 3 मरीजों की मौत, जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 05:17 PM (IST)

वाराणसीः बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओटी में तकनीकी खामियों के कारण 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक कैंसर का मरीज था जबकि 2 यूरोलॉजी के मरीज थे। जिसके चलते बीएचयू हॉस्पिटल की ओटी को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

दरअसल हॉस्पिटल के चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी उपाध्याय की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई। इसमें सभी विभाग के हेड शामिल थे। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी तकनीकी स्तर पर भी जांच करेगी। कमेटी 2 दिन में अपनी अंतरिम रिपोर्ट देगी। जांच कमेटी के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

डॉ. उपाध्याय ने बताया की हॉस्पिटल की ओटी को दस जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान गंभीर मरीजों के ऑपरेशन के लिए वाराणसी सीएमओ से अनुरोध किया गया है।

UP HINDI NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-