वाराणसी: ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 10:23 AM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश देने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी मिली है। इसकी जानकारी मिले ही वाराणसी पुलिस ने सिविल जज के साथ जिला जज एके विश्वेशा की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा में 9 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं, वाराणसी जिला जज की सुरक्षा का जिम्‍मा 10 पुलिसकर्मियों पर रहेगा। दोनों जजों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दिया है।

बता दें कि उन्हें इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से यह धमकी रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है। जिसके बाद जज ने अपर मुख्य सचिव गृह को लेटर लिख कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी जज रवि दिवाकर को धमकी मिल चुकी है। जांच के लिए दिल्ली के एजेंसियों से भी संपर्क होगा। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj