वाराणसी: मेदांता से कैंसर का इलाज कराकर लौटे शिक्षक में कोरोना की पुष्टि, कुल संख्या 83 हुई

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 07:30 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में कोरोना का कहर जारी है। आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसी बीच हाल ही में मेदांता से इलाज कराकर जिले में आए दारानगर निवासी एक शिक्षक की सोमवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

बता दें कि यूपी के वाराणसी में अब तक स्वस्थ होने पर 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। अभी भी आइसोलेशन वार्ड में 37 मरीज भर्ती हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि दारा नगर निवासी एक शिक्षक में सोमवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

सीएमओ ने बताया कि हाल ही में शिक्षक मेदांता में कैंसर का इलाज कराने गए थे। इस दौरान डॉक्टरों ने उनमें कोरोना के लक्षण बताए थे। जिसके बाद व्यक्ति से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन कर ईएसआई हॉस्पिटल में जांच के लिए नमूने लिए गए थे।

Edited By

Umakant yadav