वाराणसीः विश्वविख्यात नाटी इमली के भरत मिलाप पर लगा कोरोना ग्रहण, इस बार नहीं होगा आयोजन

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 09:47 PM (IST)

वाराणसीः देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। इसी कोरोना संकट के बीच जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर भी दौड़ने लगी है। वहीं 475 साल से चले आ रहे वाराणसी में संपन्न होने वाले विश्वविख्यात भरत-मिलाप का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें कि 475 साल में ऐसा पहली बार होगा कि काशी में श्रीराम और भरत के मिलाप में रोड़ा आ रहा है।

नाटी इमली के लीला समिति के प्रबंधक मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि नाटी इमली के ऐतिहासिक मैदान में 475 वर्षों से हो रहे भरत-मिलाप का आयोजन इस बार नहीं होगा। बस सांकेतिक तौर पर अयोध्या भवन में रामलीला से लेकर भरत-मिलाप तक की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static