वाराणसी: साड़ी फिनिशिंग के दौरान लगी आग, चार लोगों की जलकर मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 03:24 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मोहल्ला अशफ़ाक़ नगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई।  देखते ही देखते आग कमरे में फैल गई। जिससे अंदर ही बिजली के तारों में आग लग गई। कमरे में काम कर रहे चार लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। काफी मशक्कत के बाद  फायर ब्रिगेड और मोहल्ले वालों ने आग बुझाई।



डी एम कौशल राज शर्मा ने बताया अशफ़ाक़ नगर इलाके में साड़ी फिनिशिंग का काम एक कमरे में चल रहा था। इसी दौरान भयानक आग लग गई। आग रोकने के प्रयास में चारों लोग निकल ही नहीं पाए। जिससे उनकी मौत हो गई। दुखद घटना में मदनपुर के 45 वर्ष के व्यक्ति उनका 22 वर्ष का पुत्र, अररिया बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो साड़ी का काम करने वाले लेबर युवक शामिल थे। शाम तक इनका पोस्टमॉर्टेम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सबको आपदा राहत के अंतर्गत 4-4 लाख की समुचित मुआवजा सहायता इन चारों के आश्रित या अभिभावक को जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Content Writer

Ramkesh