वाराणसी हादसा: पोस्टमार्टम हाउस में शव के बदले मांगे जा रहे पैसे, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 12:41 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इसी बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस में शव के बदले परिजनों से रुपए मांगे जा रहे हैं।

सिगरा थाने की रोडवेज चौकी के इंचार्ज की तहरीर पर यूपी सेतु निगम के अधिकारियों, पर्यवेक्षण कर रहे अधिकारियों, ठेकेदारों के खिलाफ दफा 304 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं वीडियो के मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त करवाई होगी।

बता दें कि, चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के पास मंगलवार को हुए दुर्घटना में मृत 15 लोगों में से 13 लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 2 शव एनडीआरएफ के जवानों का है। जिसके चलते उनके यूनिट के लोग इन शवों को प्राप्त करेंगे। कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुबह से ही मोर्चरी पर मौजूद रहे। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से सभी 13 शवों को परिजनों के साथ रवाना किया।

Deepika Rajput