वाराणसीः श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइन, घंटों इंतजार के बाद आ रहा नंबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:51 AM (IST)

वाराणसीः कोरोना वायरस का आतंक दिन-ब-दिन प्रदेश भर में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। लिहाजा वाराणसी में जहां कोरोना से हर रोज एक से तीन लोगों की मौत हो रही है वहीं दूसरी बीमारियों से भी बड़ी संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं। काशी के श्मशान घाटों पर शवदाह को लंबी कतार लगी हुई है। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दें कि हरिश्चंद्र घाट पर सामान्य दिनों में रोज 40 से 50 शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। इन दिनों वह संख्या 100-120 तक पहुंच गई है। हरिश्चंद्र घाट के विद्युत शवदाह गृह में शवदाह कराने पहुंच रहे लोगों भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। शवदाह गृह पर पांच से आठ घंटे तक इंतजार के बाद एक शव को जलाने का नंबर आ रहा है। 

Content Writer

Moulshree Tripathi