Varanasi News: 1.40 करोड़ रुपए की डकैती मामले में बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 09:50 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के भेलूपुर इलाके में गुजरात के एक व्यवसायी के एक कर्मचारी से कथित रूप से 1.40 करोड़ रुपए लूटने के मामले में 7 पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे 2 दिन पहले औरैया जिले में बांदा के एक व्यवसायी के अपहरण और लूट में कथित संलिप्तता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी को किया गया नौकरी से बर्खास्त
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेवाओं से बर्खास्त किए गए 7 पुलिसकर्मियों में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर और 3 सब-इंस्पेक्टर- एसएचओ रमाकांत दुबे, सब-इंस्पेक्टर सुशील कुमार, महेश कुमार और उत्कर्ष चतुर्वेदी, और कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडे और शिवचंद शामिल हैं। सभी वाराणसी जिले के भेलूपुर थाने में तैनात थे। जबकि पुलिस ने कहा कि 1.40 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में उनकी जांच अभी भी जारी है और उन्होंने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने अभी तक 7 बर्खास्त पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज नहीं किया है।

PunjabKesari

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (वाराणसी), संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 7 पुलिसकर्मियों को शुरू में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था और बाद में जांच के दौरान वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए। उन्हें पुलिस सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है। डकैती का मामला चल रहा है और एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी पुलिस ने 31 मई को भेलूपुर इलाके में एक लावारिस कार से 92.94 लाख रुपए नकद बरामद करने का दावा किया था।

27 मई को भेलूपुर में किराए के फ्लैट में गुजरात के एक व्यवसायी के कर्मचारी को लूटा गया था
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 27 मई को भेलूपुर में किराए के फ्लैट में रह रहे गुजरात के एक व्यवसायी के कर्मचारी को लूट लिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गुजरात के व्यवसायी और उसके कर्मचारियों से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि बरामद नकदी 27 मई को किराए के फ्लैट से लूटे गए पैसे का हिस्सा थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static