Varanasi News: बिंदु माधव की पार्षद और महिला में मारपीट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 07:43 PM (IST)

वाराणसी, (विपिन मिश्रा): भारतीय जनता पार्टी के काशी विश्वनाथ मंडल के मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र की पत्नी एवं पार्षद कनक लता मिश्रा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पति व समर्थकों की मौजूदगी में एक महिला को पीटती हुई नजर आ रही है।  वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में विगत 2 महीने से सीवर की समस्या है जिसका समाधान न कर पाने के कारण पार्षद एवं पार्षद पति को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा था, इसी बीच पार्षद के पति एवं पार्षद ने दबंगई के बल पर अर्चना सेठ की जमीन के ऊपर से जबरदस्ती सीवर लाइन बिछाने की बात कही थी, जिसका अर्चना सेठ ने विरोध किया।

पीड़ित अर्चना का कहना था कि किसी की निजी संपत्ति के बीच से सरकारी सीवर लाइन लेकर जाना कहां का न्याय है ? इसी बात से चिढ़ कर आज अपने पति की मौजूदगी में कनक लता मिश्रा ने अर्चना सेठ को सबके सामने सरेआम पीट दिया...बताया जा रहा है कि अर्चना सेठ के परिवार में कोई पुरुष नहीं है वह अपनी मां एवं एक बहन के साथ अकेले रहती है। फिलहाल वायरल वीडियो पब्लिक के सामने अर्चना सेठ की जमकर पिटाई की रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static