देश में अग्रणी स्थान पर है  वाराणसी ‘स्मार्ट सिटी'' का कामः CM योगी

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 08:28 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मनगरी वाराणसी में युद्धस्तर पर विकास कार्य एवं सामाजिक सहायता का सिलसिला जारी है। अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सकिर्ट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विकास एवं समाजिक सहायता से जुड़े तमाम कार्य जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं सुरक्षा मानक शत-प्रतिशत अपनाने पर जोर दिया।       

वाराणसी में निर्माणाधीन हैं 9175.77 करोड़ की 123 परियोजनाएं
सीएम योगी ने कहा कि फिलहाल यहां 9175.77 करोड़ रुपये की 123 बड़ी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और यह प्राचीन शहर विकास कार्य के मामले विश्व पटल पर उभरने लगा है। मुख्यमंत्री ने बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं का उल्लेख किया है, जिनमें 137.87 करोड़ की 10 परियोजनाएं गत माह जनवरी में पूर्ण हो चुकी है। फरवरी में 201.69 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी। अगले महीने मार्च में 1166.65 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाएं भी पूरी कर ली जाएंगी। इसी वर्ष दिसंबर 4470.59 करोड़ रुपये की 59 परियोजनाएं को पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित है। शेष 3198.97 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं अगले वर्ष 2022 में पूर्ण होंगी।

इसी वित्तीय वर्ष पूरा हो जाएगा रुद्राक्ष कन्वेंशन परियोजना
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग से निर्माणाधीन महत्वाकांक्षी परियोजना रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर इसी वित्तीय वर्ष मार्च 2021 तक पूर्ण हो जाएगा। बीएचयू में नर्सेज हॉस्टल, धर्मशाला, महिला छात्रावास, आईयूसीटीई भवन, छात्रावास में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के निर्माण कार्य अगस्त-सितंबर, 2021 तक पूरे हो जाएंगे। योगी ने वाराणसी को ट्रांस्पोर्ट सुविधा का केंद्र बने की बात दोहराते हुए कहा कि अन्य जिलों को जोड़ने एवं शहर के आउटर फेरीफेरी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जौनपुर-वाराणसी, आजमगढ़- वाराणसी तथा गाजीपुर-वाराणसी के राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण का कार्य जून-जुलाई 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे। वाराणसी रिंग रोड फेज 2 जिसकी लागत 1354.67 करोड़ रुपए है पर तेजी से कार्य हो रहा है। कैंट से पहुंच मार्ग चौड़ीकरण, भिखारीपुर से एनएच-2 तब चौड़ीकरण कार्य 2 माह में पूर्ण हो जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि वाराणसी में घर-घर रसोई गैस पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की योजना क्रियान्वित है। जिसमें 30 हजार घरों में इन्फ्राट्रक्चर तथा 17 हजार घरों में मीटर इंटालेशन हो चुके हैं। शहर में 10 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं तथा 3 नए स्टेशन खोलने का कार्य हो रहा है। शहर में लंबे समय से वाहन पार्किंग समस्या का निदान हेतु निर्माणाधीन गोदौलिया पर पार्किंग मार्च 2021 में, सकिर्ट हाउस के पास पार्किंग निर्माण मई तक, टाऊनहाल पर पार्किंग सितंबर तक तथा बेनियाबाग पार्क में पार्किंग कार्य नवंबर 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वाराणसी ‘स्मार्ट सिटी' का काम तेजी हुए और वाराणसी देश में अग्रणी स्थान पर है। मछोदरी स्मार्ट स्कूल मार्च 2021 तक बन जाएगा। गंगा के 84 घाटों पर एकरूपता से सूचना पट्ट निर्माण हो रहा है। इससे घाटों की सुंदरता बढ़ेगी और घाटों के पौराणिकता एवं उसके धार्मिक महत्व से आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। स्वच्छता, सुंदरता, व जन उपयोगिता हेतु शहर के विभिन्न तालाबों यथा-पांडेपुर, चकरा, सोनभद्र, नदेसर, चितईपुर का सुंदरीकरण कार्य जून 2021 तक पूर्ण हो जाएगा।     

 

Content Writer

Moulshree Tripathi