टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी के लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 01:46 PM (IST)

वाराणसीः चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रिका से है। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। यानि जो भी इस मुकाबले को जीतेगा, वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा। इसी को लेकर आज वाराणसी में भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की गई।

हनुमान चालीसा का पाठ कर की जीत की कामना
इस दौरान लोगों ने मंदिर में टीम इंडिया की फोटो व क्रिकेट बैट के साथ में हनुमान चालीसा का पाठ किया और भारत की जीत की कामना की। गौरतलब है कि यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। आज जो भी यह मैच जीतेगा उसकी सेमाफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।

टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति 
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे। लेकिन, श्रीलंका ने बहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया था। जिसके कारण अब टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाली स्थिति बन गई है। बता दें कि इससे पहले भी भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रिका को हराया है।

UP HINDI NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-