आरती के दौरान उपजे बवाल पर DM सख्त, गांगा आरती में शामिल होने से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 08:43 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट पर आरती के दौरान उपजे बवाल को लेकर डीएम ने सख्त रूख अपना लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि अब गंगा आरती करने से पहले सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।  जिला प्रशासन ने इसका निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि इसका आदेश डीएम को इस लिए जारी करना पड़ा क्यों कि वाराणसी के अस्सी घाट पर दो संस्था घाट पर आरती के लिए आमने-सामने आ गए। इस मामले में पंडा समाज ने दूसरी आरती कर रही संस्था का विरोध किया। मामले ने तूल इसलिए पकड़ा क्योंकि सुबह-ए-बनारस संस्था द्वारा सुबह की आरती की जा रही थी। इसी के साथ सांध्य आरती भी शुरू कर दी गई, जबकि पहले से अस्सी घाट पर सांध्य आरती की जा रही है। इसी को लेकर विवाद हो गया जिसके समाधान के लिए डीएम ने आरती के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया।

डीएम कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि सभी घाटों का स्वामित्व नगर निगम के पास है। अब सभी को नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि घाट पर स्थान भी नगर निगम ही आवंटित करेगा इसके साथ ही आरती के रजिस्ट्रेशन का हर साल नवीनीकरण होगा। गांगा घाट पर किसी तरीके से अतिक्रमण किसी भी तरह बदर्शत नहीं किया जाएगा। 

Content Writer

Ramkesh