वाराणसी प्रशासन की पहल: कोरोना संकट के बीच 1800 रुपये में उपलब्ध करा रहा रेमडेसिवीर इंजेक्शन

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 10:45 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिला प्रशासन ने शुक्रवार से यहां के जरूतमंद कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ‘रेमडेसिवीर इंजेक्शन' 1800 रुपये प्रति डोज की दर से उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला मुख्यालय के राइफल क्लब में कोविड-19 मरीजों के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्ध कराने की व्यवस्था की शुरुआत की।       

उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को इंजेक्शन की आवश्यकता हो, वे राइफल क्लब से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इलाज कर रहे डॉक्टर द्वारा इलाज संबंधी मूल पर्चा और मरीज का आधार नंबर दिखाकर प्रति मरीज तीन डोज़ (1800 रुपए प्रति डोज के हिसाब से) खरीद सकते हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से यह इंजेक्शन राइफल क्लब में प्रतिदिन बिक्री की जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sunil Kumar

Recommended News

Related News

static