वाराणसी में मतदाताओं के संख्या में पांच गुणा से अधिक की वृद्धि

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 02:22 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मतदाताओं के संख्या में पांच गुणा से अधिक की वृद्धि हुयी है। मोदी यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पिछले चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 88,054 तथा 1951 में हुए आम चुनाव के मुकाबले 14,95,027 की वृद्धि हुई है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दया शंकर उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र संख्या-77 (सामान्य) में इस बार 18,54,541 मतदाता हैं, जबकि गत लोकसभा चुनाव में उनकी संख्या 17,66,487 थी। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में कुल 18,54,541 मतदाताओं में 10,24,965 पुरुष, 8,29,458 स्त्री 118 किन्नर मतदाता हैं, जिनमें सर्विस मतदाताओं संख्या 2250 हैं। मतदान के लिए 1819 केंद्र बनाये गए हैं। वर्ष 2014 के आम चुनाव के समय कुल 17,66,487 मतदाताओं में 9,85,395 पुरुष, 7,81,000 स्त्री और 92 किन्नर शामिल थे, जिनमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 527 थी। मतदान के लिए 1647 केंद्र बनाये गए थे।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 1951 में हुए पहले आम चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र (तब बनारस सेंट्रल) में मात्र 3,59,514 मतदाता थे, जिनकी संख्या बढ़ते-बढ़ते 18,54,541 तक पहुंच गई है। दूसरे लोक सभा चुनाव 1957 में मतदाताओं की संख्या 3,84,576, तीसरे 1962 में 4,29,474, चौथे 1967 में 4,95,870, पांचवें 1971 में 5,44,236, छठवें 1977 में 6,42,595, सातवें 1980 में 6,65,915, आठवें 1984 में 6,84,495, नौवें 1989 में 10,41,360, दसवें 1991 में 10,46,984, ग्यारहवें 1996 में 14,20,576, 12वें 1998 में 13,88,212, तेरहवें 1999 में 14,07,844, चौदहवें 2004 में 14,87,696, पंद्रहवें 2009 में 15,61,854 तथा सोलहवें 2014 में 17,66,487 थी।
 

Tamanna Bhardwaj