वाराणसी: शिवसेना ने किया गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध, वापस जाओ के लगाए नारे

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2016 - 12:36 PM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): वाराणसी के विश्वप्रसिद्व संकट मोचन संगीत समारोह में लगातार दूसरे वर्ष मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को बुलाए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। शिवसेना ने ग़ुलाम अली के गायन प्रस्तुति का विरोध किया है और उनके खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। शिव सेना यूपी प्रभारी अजय चौबे के नेतृत्व में भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकला और गुलाम अली काशी से वापस जाओ का नारा भी लगाया। 
 
इन हस्तियों को भेजा गया न्यौता 
बता दें 26 अप्रैल से शुरू होने वाले इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्‍चन और भारत में पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित समेत कई हस्तियों को न्योता भेजा गया है।
 
26 अप्रैल को गुलाम अली की है प्रस्तुति 
संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभरनाथ मिश्र ने बताया कि वह दो दिन पहले गुलाम अली से दिल्‍ली में मिले थे। इस दौरान उन्‍होंने गुलाम अली से कार्यक्रम में शिरकत करने की गुजारिश की थी। गुरुवार को उन्‍होंने फोन करके कार्यक्रम में शामिल होने की स्‍वीकृति दे दी। महंत विशभरनाथ मिश्र के अनुसार समारोह के प्रथम दिन 26 अप्रैल को गुलाम अली अपने गायन की प्रस्तुति करेंगे।’