‘‘वाराणसी हादसा दुखद, दोषियों को मिले सख्त सजा’’

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 04:48 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कल हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मण्डल ने वाराणसी पुल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। 

उन्होंने कहा कि सरकार को आपराधिक लापरवाही के इस मामले को हल्केपन से नहीं लेना चाहिए। इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सका दिलाना भी सुनिश्चित करना चाहिए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।  पार्टी के राज्य सचिव मण्डल ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता तथा मुफ्त इलाज की व्यवस्था, मामूली रूप से घायलों को पांच लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है।   

Ruby