वाराणसी: विश्वनाथ मंदिर में बम की सूचना से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 10:04 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में बीती रात करीब 9 बजे बम रखे जाने की खुफिया सूचना पर प्रशासिनक अफसरों में हड़कंप मच गया।

डीएम योगेश्वर राम मिश्र और एसएसपी नितिन तिवारी समेत खुफिया एजेंसियों के अधिकारी पहुंचे। मंदिर परिसर को पूरी तरह सील कर डॉग स्कवॉयड व बम डिस्पोजल दस्ते से चप्पे-चप्पे की तलाशी कराई गई। सभी प्रवेशद्वारों (सरस्वती फाटक, ढुंढिराज गणेश एवं छत्ताद्वार) से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया। काशी विश्वनाथ एवं अन्नपूर्णा मंदिर को केंद्र में रखकर पूरे परिसर की 3 बार चेकिंग कराई गई। फिलहाल पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला।

इस दौरान रात 8.30 से 10 बजे तक मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में डीएम और एसएसपी ने बताया कि किसी ने यूपी 100 पर फोन कर बम रखे जाने की सूचना दी थी। बाद में मोबाइल नम्बर की जांच कराई गई। मोबाइलधारक का पता चल गया। उसने बताया कि सुबह उसका मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद वह फोन जिसके हाथ लगा, उसी ने शरारत की। फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।