बाढ़ में डूबा काशी का महाश्मशान, मोक्ष दिलाने आए लोगों को लाश लेकर करना पड़ रहा इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 03:49 PM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश सहित राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। वहीं इस सब के बीच वाराणसी में महाश्मशान पर मोक्ष दिलाने आए लोगों को लाश लेकर इंतजार करना पड़ रहा है। 

दरसअल, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लोग मृतक की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना के लिए शवदाह करने आते हैं। लेकिन बाढ़ का कहर ऐसा टूटा की लोगों को अब अपने परिजनों के अंतिम सस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

एक तरफ जहां लाशें श्मशान के ऊपरी हिस्से में जलाई जा रही है, वहीं घाटों पर बनी धर्मशाला बाढ़ के कारण बंद हो चुकी है।

बता दें कि, बुधवार को गंगा का जलस्तर 65.78 मीटर दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण गंगा घाटों के किनारे बने कई मंदिर डूब गए हैं।

गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ तहसीलों के एसडीएम को निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है।

Deepika Rajput