काशी में CM योगी ने किया 5 स्टार टूरिस्ट क्रूज अलकनंदा का उद्घाटन, ये है इसकी खासियत

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 11:30 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा नदी में चलने वाली 5 सितारा क्रूज का उद्घाटन किया। इस 5 सितारा क्रूज का नाम अलकनंदा है, जिसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। 

ये है इसकी खासियत
नॉर्डिक क्रूज लाइन ने इसे अस्सी घाट से पंचगंगा के बीच स्टार्टअप इंडिया मिशन के तहत शुरू किया है। काशी में यह पहला क्रूज है जो हर रोज चलेगा। शुरुआत में यह पंचगंगा से अस्सी घाट के बीच चलेगा लेकिन बाद में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। इस डबल डेकर क्रूज का प्रथम तल एयरकंडीशंड है, जबकि द्वितीय तल रेस्टोरेंट और फोटोग्राफी के लिए खुला रखा गया है। 

एक साथ 125 लोगों के बैठने की व्यवस्था
क्रूज के भीतर पर्यटकों को काशी के घाटों की महत्ता का एक वीडियो दिखाया जाएगा। साथ ही संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। यहां एक साथ 125 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। गंगा दूषित ना हो इसके लिए इसमें इको फ्रेंडली बायो टॉयलेट लगाए गए हैं। 

Deepika Rajput