बेरोजगारी पर अपनी ही सरकार पर फिर बरसे वरुण गांधी, पूछा- देश में एक करोड़ स्वीकृत पद खाली, इसका जिम्मेदार कौन?

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 06:54 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से सवाल किया।

 


गांधी ने कुछ आंकड़े टैग करते हुए ट्वीट में कहा, "संसद में सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। विगत आठ वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र सात लाख को रोजगार मिल सका है।" उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार से सवाल करते हुए इसी ट्वीट में कहा, "जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?"

वरुण गांधी विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के माध्यम से सरकार से सवाल करते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अग्निपथ योजना तथा किसानों, बेरोजगारों आदि के मुद्दों पर भी सरकार से सवाल किये।

 

Content Writer

Mamta Yadav