लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी बोले- लड़ाई को हिंदू बनाम सिख बनाने की हो रही कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 04:41 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि लखीमपुर खीरी घटना को राष्ट्रव्यापी हिंसा में बदलने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर वरुण गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है बल्कि इन फॉल्ट-लाइन्स को बनाना और उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है जिसे ठीक करने में एक पीढ़ी लग गई। हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना के संदर्भ में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं वरुण गांधी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए भी सरकार से अपील कर चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में किसानों को राहत देने की मांग करते हुए वरुण गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने गन्ने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि करने, गेहूं और धान की सरकारी खरीद पर बोनस देने, प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि दोगुनी करने और डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static