संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर BJP सांसद वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 07:05 PM (IST)

पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे है। इसी क्रम में उन्होंने आज संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मियों से वादा किया था कि एक माह के अन्दर एचआर पॉलिसी लागू करने, रोजगार सेवकों को जॉब में अन्य कार्य जोड़े जाते, सेवकों की समाप्ति से पहले मनरेगा उपयुक्त की सहमति लेने, मानदेय से कोई कटौती न  करने का आदि घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया था। परंतु उसके बाद ढ़ाई महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने उसे लागू नहीं किया। वरुण गांधी ने पत्र लिखकर  42 हजार संविदा कर्मियों की समस्याओं को हल करने की मांग की है।

अनुशासनहीनता के मामले सांसद वरुण गांधी पर जल्द हो सकती है कार्रवाई 
 वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने कहा वरुण गांधी  निश्चित तौर पर अनुशासनता कर रहे है पार्टी जल्द ही एक्शन ले सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को उनकी अनुशासनहीनता के मामले की जानकारी हुई है। जल्द ही वरुण गांधी के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि वरुण गांधी किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static