वसंत पंचमीः पीले खादी सिल्क की ड्रेस पहनकर विराजमान हुए रामलला, मनीष त्रिपाठी ने तैयार किया वस्त्र

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 07:28 PM (IST)

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों में उत्साह चरम पर है। रामलला के श्रृंगार से लेकर भोग व वस्त्र सभी में नयापन आ गया है। वहीं पवित्र पर्व बसंत पंचमी भी रामलला के दरबार में धूमधाम से मनाया गया। जिसके तहत रामलला खादी के डिजाइनर अंगवस्त्रम पहनकर विराजमान हो गए हैं।

बता दें कि बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर रामलला के लिए पीले रंग के खादी सिल्क से यह परिधान तैयार किया गया है। इससे पहले सोमवार शाम डिजाइनर मनीष त्रिपाठी द्वारा रामलला के लिए तैयार अंगवस्त्रम का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

दरअसल रामलला के लिए खादी सिल्क का ड्रेस डिजाइन करने के लिए मनीष त्रिपाठी ने कुछ दिनों पूर्व वहां जाकर अंगवस्त्रम किस साइज का तैयार होगा इसका अध्ययन किया था। सप्ताह के सात दिनों के लिहाज से हिन्दू धर्म में प्रचलित सात रंगों के अलग-अलग खादी सिल्क के अंगवस्त्र उन्होंने तैयार किए हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi